राँची. एफ़आईएच ओलंपिक क्लवालिफायर मैच में भारत की महिला टीम के लिए पहला मैच अच्छा नहीं रहा । यूएसए की टीम ने भारत ने भारत को 1/0 से हरा दिया । USA की ओर से विजयी गोल तमाम एबिगेल ने किया जबकि प्लेयर ऑफ द मैच बनीं बिंग केलसी ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन में झारखण्ड नित नए कीर्तिमान बना रहा है। कुछ महीनों पहले ही झारखण्ड में महिला एशिया हॉकी कप का ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसे भारतीय टीम ने जीता। देश-विदेश के हजारों-लाखों दर्शक और खेल प्रेमी उस आयोजन के साक्षी बने।
आज फिर से रांची में हॉकी का महासंग्राम शुरू हुआ है। FIH ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स 2024 में भारत समेत विश्व की 8 टीमें भाग ले रही हैं। आज पहले दिन जर्मनी, जापान, न्यूजीलैंड और यूएसए की टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने-अपने मैच जीते। आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
इससे पहले जापान VS चेक रिपब्लिक के बीच खेले गए पहले मुकाबले में जापान 2/0 से विजयी हो गई । जापान की ओर से पहला गोल सुज़ुकी मियु ने किया जबकि दूसरा गोल ओइकावा शिहोरी ने किया । प्लेयर ऑफ द मैच से HASEGAWA Miyu सम्मानित हुईं ।
न्यूज़ीलैंड और इटली के बीच हुई मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड 3/0 से विजयी हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच से DAVIES Frances सम्मानित हुई।