डेस्कः खेल जगत से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। ओलंपिक चैंपियन काइल स्नाइडर वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किये गये है। अमेरिका के मशहूर पहलवान क्राइल स्नाइडर को वेश्यावृत्ति से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया। वह 16 अन्य लोगों के साथ इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। यह कार्रवाई कोलंबस पुलिस विभाग द्वारा कोलंबस के नॉर्थ साइड इलाके में की गई। अमेरिकी इतिहास के सबसे सफल पहलवानों में से एक, 29 साल के स्नाइडर पर पिछले हफ्ते गिरफ्तारी के बाद वेश्यावृत्ति में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था।
कैसे हुआ स्टिंग ऑपरेशन?
पुलिस के अनुसार, उन्होंने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सेवा के फर्जी विज्ञापन पोस्ट किए थे ताकि वे ऐसे लोगों को पकड़ सकें जो वेश्यावृत्ति जैसी गैरकानूनी सेवाओं की तलाश कर रहे थे।
शुक्रवार रात 8:15 बजे के करीब, स्नाइडर ने इन विज्ञापनों पर कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेजे। उन्हें लगा कि वे किसी असली एस्कॉर्ट सर्विस से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद वह पास के एक होटल पहुंचे, जहां उन्होंने एक पुलिस की महिला अधिकारी को नकद पैसे दिए और मौखिक यौन सेवा की मांग की। तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें मौके से ही रिहा कर दिया गया। अब उन्हें 19 मई 2025 को अदालत में पेश होना है। यह जानकारी New York Post सहित कई अमेरिकी मीडिया संस्थानों ने दी है।
कौन हैं काइल स्नाइडर?
काइल स्नाइडर अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के रहने वाले हैं और विश्व कुश्ती में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने:
- 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता
- 2021 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता
- 2024 पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे
उन्होंने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और वहां तीन बार लगातार NCAA हेवीवेट रेसलिंग चैंपियन बने। वे 2015 में ओहायो स्टेट की राष्ट्रीय चैम्पियन टीम का हिस्सा भी थे। उनकी उपलब्धियों के चलते 2024 में उन्हें ओहायो स्टेट के एथलेटिक्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
उनके पिता संघीय सरकार के साथ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटर के रूप में कार्यरत हैं और वे भी कॉलेज स्तर पर फुटबॉल खेल चुके हैं।