साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज स्थित पंडित टोला में मंगलवार देर रात राजेंद्र पंडित नाम के शख्स के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। छह की संख्या में आये डकैती ने घर के सदस्यों को बांधकर घर में रखे आभूषण और कैश लूट लिये।
घर के लोगों ने बताया कि 5 से 6 की संख्या में आये डकैतो ने देर रात दरवाजा खुलवाया घर के सदस्यों को बांध दिया और उन्हे सिर को नीचे छुकाने के लिए कहा। दहशत में परिवार वालों ने डकैतों की बात मान ली। आधे घंटे के अंदर डकैतों ने घर घर कोने कोने को छान मारा। घर में रखे सोने के जेवरात इनमें कई जेवरात राजेंद्र पंडित के बेटे को शादी में मिले थे वो और घर में रखे 40 हजार रूपये कैश लेकर अपराधी फरार हो गए। सभी डकैतो ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था इसलिए घर वालों ने किसे के चेहरे को नहीं देखा।
डकैती की इस वारदात के बाद मोहल्ले और आसपास के इलाकों में दहशत और असुरक्षा का माहौल हो गया है। पड़ोसियों का कहना है कि राजेंद्र पंडित मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है जब अपराधियों ने ऐसे शख्स को नहीं बख्शा तो फिर अन्य लोगों को क्या बख्सेंगे।
घर वालों ने घटना के बाद सुबह पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कहा है कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है जिससे अपराधियों के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी मिल सके।