वृंदावनः टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के पू्र्व कप्तान विराट कोहली वृंदावन पहुंचे । विराट के साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं । प्रेमानंद जी महाराज ने दोनों को भक्ति, राधा नाम जप का ज्ञान दिया। विराट और अनुष्का दोनों हाथ जोड़ कर दोनों ने श्रद्धा से प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन को सुना । अनुष्का ने सवाल किया कि क्या राधा नाम जप से कल्याम हो जाएगा तो प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें कहा बिल्कुल होगा ।
Virat Kohli & Anushka Sharma से पूज्य महाराज जी की क्या वार्तालाप हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/7IWWjIfJHB
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025
प्रेमानंद जी ने कि राधा का राम में जो रा है वही रा है और जो धा है वो रस देने वाली है । अनुष्का और विराट को प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हम भावुकता में नहीं कह रहे हैं कि राधा-राधा नाम जपने बल्कि तर्क के आधार पर कह रहे हैं । बहुत नाम जपने की चेष्टा नहीं करने की है बल्कि श्रद्धा के साथ राधा नाम लिखें । प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि इसे अभ्यास में लाएं और इससे जीवन में परिवर्तन देखें ।