डेस्कः मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होने केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और उषा ठाकुर की मौजूदगी में कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन बताया।
अब विदेश सचिव विक्रम मिस्री पर टूट पड़ी ट्रोल आर्मी! बेटी और परिवार लिख रहे हैं अनाप-शनाप, IAS एसोसिशन ने की निंदा
ऑपरेशन सिंदूर में सेना का पराक्रम देश को बताने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश के बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह ने ये बातें महू के मानपुर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान कही। ताज्जूब ये है कि जब वो खुले मंच से सेना के महिला कर्नल का अपमान कर रहे थे मंच पर हंसी के साथ खूब तालियां बज रही थी। पाकिस्तान पर हमला करते और पीएम मोदी की तारीफ में कसीदें पढ़ते-पढ़ते मंत्री ने सारी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आई सोफिया कुरैशी को कई बार ‘पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन’ बता डाला।
पाकिस्तान के हमले में बिहार का एक और जवान शहीद, तीन महीने पहले हुई थी रामबाबू प्रसाद की शादी
मंत्री ने सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना कहा,’जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। मोदी जी उनके कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को बिधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।’
देश की बहादुर और काबिल सैन्य अधिकारी को मुस्लिम होने की वजह से पाकिस्तानियों और आतंकवादियों संग रिश्ता जोड़ दिए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री विजय शाह ने एस400 मिसाइलों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘’अगर एस400 नहीं होती तो सारी मिसाइलें शहरों पर गिरती और हमारे बाल बच्चे मर जाते। हमारे सैनिक कैंप खत्म हो जाते। कभी कांग्रेस के लोग आएं तुम्हारे गांव में तो पूछना एस400 क्यों नहीं लाए थे। अरे तुम्हारी सरकार रही देश आजाद होने के बाद, 60-56 साल तुम्हारे बापों की सरकार रही। यह तो 2018 में हमारे मोदी जी लेकर आए।’
पाकिस्तान पर जुबानी हमले करते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठे
"उन्होंने देश की बहादुर बेटी को 'पाकिस्तानियों की बहन' बता डाला" #MadhyaPradesh #SofiyaQureshi #SofiaQureshi #OperationSindoor2 #OperationSindhoor… pic.twitter.com/JDV4ssfyGg
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 13, 2025
मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कल एक भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी। मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा, "...कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे लिए सगी बहन से भी बढ़कर हैं, जिन्होंने उन लोगों से बदला लिया...मेरी न तो इच्छा थी और न ही मन (किसी को दुख पहुंचाने की)...अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं..."