हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की खनन परियोजना पकरी बरवाडीह विस्थापित क्षेत्र के प्रभावित युवकों के तीसरे बैच का ओडिशा के त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी में ट्रेनिंग लेने और पासिंग आउट परेड से वापस लौटने के बाद 26 युवक अब कंपनी की सुरक्षा में तैनात होंगे। कंपनी में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात होने से पहले शुक्रवार दिनांक: 08 मार्च 2024 को खदान स्थित व्यू प्वाइंट में एक सादे समारोह में डायरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। एक बेहतरीन संस्थान से उच्चस्तरीय ट्रेनिंग लेकर वापस लौटने के बाद सभी युवकों में गजब का उत्साह और आत्मविश्वास दिख रहा था। मौके पर मौजूद टीएसएमपीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ ने सभी नवनियुक्त सुरक्षा गार्डों को शुभकामना देते हुए उन्हें भविष्य में अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन हर मौके पर पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के विस्थापित परिवारों के साथ मजबूती और इमानदारी के साथ खड़ी है। पकरी बरवाडीह खनन परियोजना विस्थापित परिवारों का है और टीएसएमपीएल हर कदम पर परियोजना से प्रभावित परिवारों के सुख दुख में साथ है। उन्होंने बताया कि हमारा पहला लक्ष्य है कि किसी भी तरह का प्रथम लाभ परियोजना प्रभावित परिवारों को मिले। उन्होंने बेड़े में शामिल हुए नये जवानों से कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन निर्भीक और कर्तव्यनिष्ठ होकर करें जिससे टीएसएमपीएल संस्थान उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कर्मचारी ही किसी भी संस्थान की प्रगति और समृद्धि की आधारशिला हैं। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए परियोजना प्रभावित ग्राम के युवकों ने बताया कि हमें जो प्रशिक्षण दी गई है उससे हम सभी पूरी तरह से संतुष्ट हैं और हम पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा ने भी नए सुरक्षाकर्मियों को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी। मुख्य सुरक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार नीरज ने बताया कि ट्रेनिंग का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस तरह के प्रशिक्षण मिलने के बाद ये युवक भारतीय सेना में भी जा सकते हैं। समारोह में डीजीएम एचआर परमजीत सिंह चौहान, एजीएम एचआर उत्तम कुमार झा और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।