जामताड़ा : महाशिवरात्रि के रंग में रंगे नजर आए जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी। उन्होने महाशिवरात्रि के मौके पर राजबाड़ी स्थित पुराने शिव मंदिर जाकर पूजा की। इरफान ने महाशिवरात्रि के मौके पर उपवास पर रखा हुआ है।
मंदिर में पूजा करने के बाद इरफान ने कहा कि महाशिवरात्रि की सभी को शुभकामना। बचपन ही बड़े धूमधाम से हम लोग पूजा करते है। बाबा भोलेनाथ की बड़ी कृपा है, चौक चौराहे पर हम लोग भजन कीर्तन करते है। देवघर में जो शिवबारात निकलती है बाबा को जो कंधा देता है वो हमारा अल्पसंख्यक समाज होता है। आज हम बाबा भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने आये है। शिव की शक्ति अपार है भगवान शिव सबको शक्ति प्रदान करें। आज हमने उपवास रखा हुआ है, शाम में फलाहार के बाद शिवबारात में शामिल होंगे। उपावास भगवान के प्रति समर्पण दिखना चाहिए। मै बीजेपी वालों से कहूंगा कि आप भी हमसे सीख लीजिये, रोजा रखिये। जब इरफान अंसारी उपवास रख सकता है, तो आप लोग क्यों नहीं, आईये अच्छा संदेश जाएगा। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करना अच्छी बात नहीं है।