डेस्कः सोशल मीडिया पर रोजाना कोई ऐसा पोस्ट होता है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट होता ही रहता है। लेकिन उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो वाकई में यूनिक होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके सामने भी एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो और फोटो आते होंगे। जुगाड़, स्टंट के वीडियो का वायरल होना तो बहुत ही आम है। इसके अलावा कई बार स्क्रिप्टेड फनी वीडियो भी वायरल होते हैं और उन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आता है कि बच्चा स्कूल से आता है और अपनी मां को बताता है कि उसके एक टीचर ने मदर्स डे पर निबंध लिखवाया। इसके बाद उसकी मां खुश होकर पढ़ने लगती है कि उसने क्या लिखा है। उसने निबंध में लिखा था, ‘मेरी मां जैसी कोई नहीं। सभी के मां तो इंसान होती है, मेरी मां के कई रूप हैं। पापा कहते हैं, वो तो नागिन है। नानी कहती हैं कि मेरी बेटी तो गाय है।
नानाजी कहते हैं, बिल्ली जैसी किसी की सगी नहीं है। दादी कहती है, तोते जैसी पटर-पटर जुबान चलाती है पर मुझे मेरी मां शेरनी लगती है। फोन चलाने पर मुझे डाटने वाली मेरी मां खुद घंटो फेसबुक और व्हाट्सएप चलाती है।’ इसके अलावा भी उसने बहुत कुछ लिखा जो आप वीडियो में खुद सुनें।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मदर्स डे पर मां पे ऐसा निबंध आज तक किसी ने नहीं लिखा होगा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे वाह क्या बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारा सच्चा बच्चा है।
मंईयां योजना में 5.46 लाख अपात्र लाभुकों की पहचान, सत्यापन के बाद हुआ खुलासा, अब हटेंगे नाम
वीडियो यहां देखेंः
Mother’s Day पर माँ पे ऐसा निबंध आज किसी ने नहीं लोखा होगा
😜😜😜😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/7x1SD0bSLS
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) May 11, 2025