डेस्कः टेलीविजय जगत के दो नामी चेहरे को रंगदारी और ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार किया गया है। यौन उत्पीड़न के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसा उगाही का आरोप लगाया गया है। टीवी एंकर शाजिया निसार न्यूज-24 में एंकर है और आदर्श झा कई टीवी चैनलों में काम करने के बाद अमर उजाला डिजिटल के लिए काम कर रहे है। नोएडा के सेक्टर-58 थाने में इन दोनों पर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया था।
हजारीबाग ओपन जेल से फरार तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गए, पश्चिम बंगाल बॉडर से पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस के अनुसार, दोनों पर 65 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और एक उगाही सिंडिकेट चलाने का आरोप है। इस मामले में संबंधित चैनल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को गौतमबुद्ध नगर के सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय) जुही आनंद की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (21 जून 2025 तक) में भेज दिया गया।
धोनी हॉल ऑफ फेम में शामिल, ICC के सबसे बड़े सम्मान पर जानिये माही ने क्या कहा
पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले शाजिया निसार के आवास पर छापेमारी कर ₹34.50 लाख नकद बरामद किए। जांच में यह भी सामने आया है कि शाजिया और आदर्श झा द्वारा की गई धमकियों और पैसों की मांग की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। FIR संख्या 195/2025 में भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने पैरवी की।
पुरुष द्वारा हुए, हो रहे- महिला अपराध, यौन शोषण, बलात्कार या कुकृत्य को अन्य महिलाओं द्वारा समर्थन देना, वकालत करना, या ग़लत ना मानना,
“अपराध नहीं यह उस सदी पर अभिशाप है”
अथार्थ : महिलाओं के साथ होते अपराध का सबसे महत्वपूर्ण कारण वे महिलाएं हैं, जो किसी भी प्रकार के लालच में,…
— Shazia Nisar (@Shaziya_N) June 4, 2025
नक्सलियों का भारत बंद आज, बसव राजू समेत अन्य की मुठभेड़ में मौत को लेकर बुलाया गया बंद
News Anchor : भारत 24 प्रबंधन की ओर से तीन FIR दर्ज
1. चैनल के MD व ग्रुप एडिटर द्वारा
2. कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा द्वारा
3. HR हेड अनु श्रीधर द्वारा
FIR में आरोप है कि शाजिया निसार ने चैनल के एडिटर सैयद उमर को झूठे यौन उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही शाजिया और आदर्श झा ने चैनल प्रबंधन से 65 करोड़ रुपये की अवैध मांग की थी। यह मांग शुरुआती 5 करोड़ रुपये से शुरू हुई और लगातार बढ़ती गई।
सोनम को पटना लेकर पहुंची मेघायल पुलिस, खुलेगा राजा रघुवंशी के हत्या का राज…
News Anchor : पिछला रिकॉर्ड भी विवादों से भरा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाजिया निसार को लगभग 7-8 साल पहले जी सलाम चैनल में नौकरी दिलाने में आदर्श झा की सिफारिश थी। कुछ वर्षों के अंतराल के बाद, नवंबर 2022 में वह फिर से डॉ. जगदीश चंद्रा के जरिए भारत 24 चैनल से जुड़ीं। लेकिन चैनल में उनका व्यवहार लगातार विवादास्पद रहा और HR व वरिष्ठ संपादकों से तनावपूर्ण रिश्ते बने रहे।
नोएडा पुलिस इस पूरे मामले को सिंडिकेट के रूप में संचालित होने वाला एक ब्लैकमेलिंग नेटवर्क मान रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह में अन्य पत्रकार, यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ चैनल प्रबंधन का कहना है कि जिस चैनल ने इन्हें मंच, सम्मान और पहचान दी, आज उन्हीं के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर संस्था और इसके लोगों की छवि खराब करने की साज़िश की जा रही है।