पटनाः इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम को गाजीपुर से लेकर मेघालय पुलिस गाजीपुर से शिलांग के लिए निकल गई है। 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सोनम को लेकर चार सदस्यीय दल गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग जा रही है। सोनम को लेकर जिस गाड़ी (BR 01PR6242) से रवाना किया गया, वह खबर लिखे जाने तक पटना पहुंच चुकी है।
सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, पुलिस के सामने किया सरेंडर, इंदौर के राजा मर्डर केस में थी शामिल
इससे पहले बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में काफिला कुछ देर के लिए रुका था. यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद काफिला पटना की ओर रवाना हुआ। रास्ते में शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर थी, लेकिन बक्सर के शहरी इलाके तक तो एस्कॉर्ट मिला, ग्रामीण इलाके में पहुंचते ही सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गईं। डल टोल प्लाजा पर शिलांग पुलिस अकेली रह गई।
झारखंड के चर्च में लूटपाट, तीन पादरियों को लाठी से पीटा, लगवाएं धार्मिक नारे
लिहाजा शिलांग पुलिस को वापस बक्सर के आदर्श नगर थाने लौटना पड़ा। करीब एक घंटे बाद, रात दो बजे, फिर से शिलांग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और यह सफर दोबारा शुरू हुआ। अब बिहार पुलिस की गाड़ियों की एस्कॉर्ट में सोनम रघुवंशी को पटना ले जाया जा रहा है। पटना से गुवाहाटी होते हुए उसे शिलांग पहुंचाया जाएगा। बता दें कि शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी। पटना से शाम 3:55 बजे कोलकाता की फ्लाइट है। कोलकाता से सोनम को गुवाहाटी ले जाने का प्लान है जहां से उसे शिलांग ले जाया जाएगा।
#WATCH राजा रघुवंशी हत्याकांड | पटना, बिहार: पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन के अंदर की वीडियो, जहां सोनम रघुवंशी को रखा गया है।
उसे मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है। pic.twitter.com/Z29jX5rNbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
बेटे के अन्नप्राशन कार्यक्रम में पति ने पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, गोली मारी फिर किया चाकू से वार
मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजा के सिर पर दोनों तरफ से धारदार हथियार से वार किए गए थे। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे।पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) में किया गया। सायम ने कहा कि NEIGRIHMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव हैं – एक पीछे और एक सामने।