डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और झारखंड के लाडले महेंद्र सिंह धौनी को 2025 के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। धोनी यह सम्मान पाने वाले भारत केे 11वें क्रिकेटर है। आईसीसी ने कहा है कि धोनी छोटे प्रारूपों के एक अग्रणी खिलाड़ी, सबसे महान फिनिशर, नेतृत्वकर्ता, और महान विकेटकीपर रहे है जिसको देखकर उन्हे आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है।धोनी के साथ ही सात अन्य क्रिकेटर को भी ये सम्मान मिला है जिसमें मैथ्यू हैडन, ग्रीम स्मिथ, डेनियल विटोरी और हाशिम अमला शामिल है। इसके साथ महिला क्रिकेटर पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को भी ये सम्मान दिया गया है।
नक्सलियों का भारत बंद आज, बसव राजू समेत अन्य की मुठभेड़ में मौत को लेकर बुलाया गया बंद
झारखंड के माही ने 2004 में भारत के लिए पर्दापण किया था और 2007 में आईसीसी टी-20 में कप्तानी करते हुए भारत को खिताब पर कब्जा करवाया था। इसके बाद 2011 में 50 ओवर का विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय टीम को सफलता दिलाई।एमएस धोनी ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा, “आईसीसी हॉल ऑफ फेम में नामित होना सम्मान की बात है, जो दुनिया भर के विभिन्न पीढ़ियों के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है। ऐसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के साथ अपना नाम देखना एक अद्भुत एहसास है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.”
झारखंड के चर्च में लूटपाट, तीन पादरियों को लाठी से पीटा, लगवाएं धार्मिक नारे
एमएस धोनी की वनडे विरासत में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें इस प्रारूप में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (123), विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (183) और भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच (200) शामिल हैं, लेकिन उनके करियर का सबसे यादगार पल 2011 में आया, जब उन्होंने 28 साल के इंतजार के बाद भारत को विश्व कप जिताया।धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2009 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बनी थी।
मंत्री के पहुंचने से पहले ही गुल हो गई बिजली, चमरा लिंडा हो गए पसीने-पसीने, बिना निरीक्षण के ही लौटना पड़ा
धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा धोनी ने 90 टेस्ट खेले और इस प्रारूप में 38 के औसत से 4876 रन बनाए, जिसमें छह शतक और विकेटकीपर के तौर पर लगभग 300 शिकार भी शामिल हैं।वहीं, धोनी ने 98 टी20 मैच खेले हैं। इसमें धोनी के नाम 1617 रन हैं. इस फॉर्मेट में धोनी ने 2 अर्धशतक लगाए हैं।