बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में आपसी विवाद में एक पिता-पुत्र पर तेजाब से हमला कर दिया गया। घटना तुर्की के मधौल गांव का है। पीड़ितों की पहचान मधौल निवासी सुनील कुमार और उनके बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है।
परिजन ने पट्टीदार अरुण कुमार और अंबू कुमार पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। नीरज का चचेरा भाई ऋषभ भी आंशिक रूप से झुलसा है। आरोप है कि पिता-पुत्र जब अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे, तब अरुण और अंबू ने उन्हें तेजाब से नहला दिया। दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
धर्मशाला नहीं है भारत; शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में घुसपैठियों को बताया गंभीर खतरा
थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र पर तेजाब से हमला किया गया है। परिजन ने दो लोगों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। दोनों घर छोड़कर फरार हैं।
ऋषभ के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय घर के सामने कूड़े में आग लगाई गई थी। आग फैल गई और बगल में रखे अरुण कुमार की कुछ लकड़ियां जल गईं। इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। गुरुवार शाम चार बजे से रात के 9 बजे तक दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहा। इस दौरान कई बार रोड़ेबाजी भी हुई।
सोशल मीडिया पेज पर जेएमएम ने कराई एफआईआर, हेमंत सोरेन की छवि ख़राब करने का आरोप
परिज ने पुलिस को बताया कि सुनील और अनिल दोनों भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। छठ पर दोनों भाई गांव आए हुए हैं। वे दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने सुनील पर तेजाब फेंक दिया।
बगल में सो रहे भाई के शोर मचाने पर पहुंचे पिता पर भी तेजाब से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। परिजन ने बताया कि उनका पट्टीदारों से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है।
सिमडेगा में राहुल गांधी गरजे,अग्निवीर योजना खत्म करने और आरक्षण का दायरा बढ़ाने का किया वादा