डेस्कः सास और दामाद के फरार होने के बाद अब उत्तप्रदेश से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यूपी के ललितपुर में 30 साल के प्रेमी के साथ चार बहुओं की सास फरार हो गई है। यहीं नहीं घर छोड़ने से पहले सास ने बहुओं के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया। इसमें से ज्यादातर जेवरात वो थे जो शादी के दौरान उन्हे दिये गए थे। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
तेजप्रताप के साथ ‘अनुष्का यादव’ के बाद अब आया ‘निशु सिन्हा’ का नाम, BJP नेता ने दो-दो प्रेमिका होने का किया दावा
जानकारी के अनुसार, जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव के बुजुर्ग ने बताया कि उसकी पत्नी 30 साल के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में थी। करीब 20 दिन पहले वो अपने से आधे से भी कम उम्र के लड़के के साथ फरार हो गई। उसने आरोप लगाया कि प्रेमी के साथ भागने से पहले उसने बहुओं के जेवरात भी चुरा लिये।
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया 18 नवंबर को करेंगे शादी, लखनऊ में रिंग सेरेमनी 8 जून को
बुजुर्ग का कहना है कि इसकी शिकायत लेकर वो थाने गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस से उम्मीद खत्म होने के बाद उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदद करने के लिए पत्र लिखा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।
रेप पीड़िता को 9 घंटे बाद अस्पताल में मिला बेड, नाबालिग की PMCH में मौत, दरिंदों ने चीर दिया था पेट और सीना
चार बहुओं की सास जिस युवक के साथ फरार हुई उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति की वजह से उसका पूरा परिवार उजड़ गया है, उसके कारण पूरे परिवार को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। महिला ने भी पुलिस से मांग की है कि पति को ढूंढा जाए। वहीं, ये मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह महिला और उसके प्रेमी को ढूंढने में जुटी है। फिलहाल दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।