पटनाः तेजप्रताप यादव ने रविवार को दो-दो पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किये इसमें उन्होने परिवार के अंदर के जयचंद्र का जिक्र किया और कहा कि जल्द ही इसे बेनकाब करेंगे। हालांकि अभी तक उन्होने अनुष्का यादव को लेकर हुए विवाद पर अबतक कुछ नहीं कहा है। लालू परिवार और पार्टी के बाहर होने के बाद पहली बार तेजप्रताप यादव ने अपनी कोई टिप्पणी दी है।
मेरे प्यारे मम्मी-पापा.… परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप कहा- पार्टी में जयचंद्र जैसे लालची
दूसरी ओर अनुष्का यादव के बाद एक और नाम का जिक्र तेजप्रताप यादव के साथ किया जा रहा है। 24 मई की रात जब तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिश्तों को लेकर पहला पोस्ट किया गया था, जो बाद में तेजप्रताप ने डिलीट कर दिया और दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। उस समय पहले पोस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सिन्हा का जिक्र किया था। उस समय से ये रहस्य बना हुआ था कि ये सिन्हा कौन है। इसके बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने 26 मई को एक फेसबुक मैसेंजर चैट वायरल किया था जिसमें निशिु सिन्हा का जिक्र था।
पता नहीं यह फेसबुक मैसेंजर चैट कहां से, किसने और कैसे पब्लिक डोमेन में भेजा है या लीक किया है। लेकिन यह तेज प्रताप की आधिकारिक पत्नी ऐश्वर्या राय के अलावा, दो प्रेमिकाओं के बीच की बातचीत प्रतीत होती है।
इसका मतलब तो मामला और भी संगीन व गंभीर है। इससे तो लगता है कि तेजस्वी यादव… https://t.co/GFWIg1p6uj pic.twitter.com/viiEgkHyah
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 26, 2025
चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, सुरक्षित की जगह सामान्य सीट से उतरेंगे मैदान में, LJP संसदीय बोर्ड का फैसला
निखिल आनंद ने अपने पोस्ट में दावा किया था कि ऐश्वर्या जो कि तेजप्रताप की पत्नी है और उनसे तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इसके अलावा तेजप्रताप की दो प्रेमिकाएं है। मैसेंजर चैट के आधार पर उनको कई गंभीर आरोप भी लगाये थे लालू परिवार को लेकर कई दावें भी किये गए थे। निखिल आनंद के पोस्ट और मांझी के पोस्ट में एक नाम निकलकर सामने आया वो है निशु सिन्हा, जिसको लेकर तमाम तरह के दावे की जा रहे है।
आतंकी लखवी पाकिस्तान के जेल में था बंद, बाहर उसकी पत्नी बन गई मां-ओवैसी ने खोल दी पोल
निशिु सिन्हा के बारे में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके आधार पर वो तेजप्रताप की बिजनेस पार्टनर है। तेजप्रताप ने दूध, जूस और पानी का कारोबार करने के लिए ब्रज विवरेजेज नाम से एक कंपनी बनाई है, जिसमें निशु सिन्हा एकलौती बिजनेस पार्टनर हैं। तेज प्रताप यादव ने 2 सितंबर 2024 को ब्रज बेवरेजेज एलएलपी (Braj Beverages LLP) नाम से एक कंपनी बनाई थी।तेज प्रताप यादव और निशु सिन्हा ने यह कंपनी पैकेज्ड दूध, जूस और पानी के कारोबार के लिए बनाई है। भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय पर उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक ब्रज बेवरेजेज का रजिस्टर्ड पता पटना के ही तेज प्रताप नगर का है।