पटनाः मुजफ्फरपुर से पटना आई 11 साल की रेप पीड़ित बच्ची की रविवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची शनिवार को सुबह करीब 11 बजे पीएमसीएच में इलाज करने के लिए आई थी। 9 घंटे एंबुलेंस में इलाज नहीं मिलने पर तड़पड़ी रही थी। कांग्रेस नेताओं के हंगामा करने के बाद रात करीब 8.30 बजे उसे पीएमसीएच में भर्ती किया गया और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
आदिवासी युवती से रांची में गैंगरेप, इटकी-बेड़ो के जंगल में बनाया हवस का शिकार
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया था। नाबालिग के साथ दरिंदगी के बाद उसके पेट और सीने को चीर दिया गया था। घायल स्थिति में बच्ची को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। बच्ची की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।
नर्स कर रही थी मोबाइल पर बात! टेप काटने की जगह काट दी नवजात की ऊंगली, फिर जो हुआ…
11 साल की मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार होने के बाद एंबुलेंस में इलाज के लिए भटकती रही। बच्ची के परिजना डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सूचना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पीएमसीएच पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। घंटों इलाज का इंतजार कर रही बच्ची को कांग्रेस नेताओं के हंगामे के बाद प्रभारी अधीक्षक के हस्तक्षेप से स्त्री एवं प्रसूति विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया। तीन विभाग के डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है।
अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती।
पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं… https://t.co/KPzLQHabCh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2025