औरंगाबादः जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक मां ने अपने चार बच्चों को जहर खिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी उस जहर को खा लिया। इस घटना में महिला के तीन बच्चों की मौत हो गई है, एक बच्चे और मां की हालत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रांची-पटना मेन रोड़ पर जवाहर घाटी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बोलेरो तिलैया डैम में गिरी, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार, गोह प्रखंड के बन्देया थाना के झिकटिया गांव की रहने वाली महिला सोनिया देवी का मंगलवार रात अपने पति रवि बिंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद बुधवार की दोपहर महिला अपने चार बच्चों को लेकर रफीगंज स्टेशन पहुंची, पहले बच्चों को जहर खिलाया फिर खुद भी उस जहर को खा लिया।
पाकिस्तान की ओर से किये गये हमले में अबतक बिहार के 3 जवान शहीद, इम्तियाज-रामबाबू के बाद अब सिंकदर ने दी शहादत
इस ह्रदविदारक घटना में महिला के तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। मृतकों में 5 साल की सूर्यमणि कुमारी, 3 साल की राधा कुमारी, 1 साल की शिवानी शामिल हैं। 6 साल के रितेश कुमार की हालत खराब है और उसका इलाज चल रहा है।