पटनाः भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और सीजफायर के दौरान की गई गोलीबारी में बिहार के अबतक तीन जवान शहीद हो चुके है। सारण जिले के बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सीवान के आर्मी जवान रामबाबू सिंह के बाद अब नालंदा जिला के सिंकदर राउत ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है।
कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया पाकिस्तानी-आतंकवादियों की बहन, BJP के मंत्री ने कहा-‘मोदी कपड़े उतार नहीं सकते थे इसलिए उसको भेजा’
शहीद सिंकदर राउत नालंदा जिला के बिंद के रहनेवाले थे। शहीद के चचेरे भाई रामरतन राउत ने बताया कि सिकंदर कुछ माह पहले रांची में पदस्थापित थे। सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद उन्हे प्रतिनियुक्ति पर रांची से जम्मू-कश्मीर बुला लिया गया था और उनकी कुपवाड़ा में तैनाती की गई थी। ड्यूटी के दौरान सिकंदर शहीद हो गये।
पाकिस्तान के हमले में बिहार का एक और जवान शहीद, तीन महीने पहले हुई थी रामबाबू प्रसाद की शादी
सिकंदर राउत का विवाह लगभग 10 साल पहले हुआ था। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा आठ साल का है और दूसरा चार साल का। सिकंदर राउत देश सेवा में लगे रहे। वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए. लेकिन उनके बच्चे हमेशा गर्व करेंगे कि उनके पिता देश के लिए शहीद हुए। बताया जा रहा है कि नौकरी मिलने के बाद ही सिकंदर राउत की शादी हुई थी।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी और एयर मार्शल एके भारती का बिहार-झााखंड से है पुरान रिश्ता, जानिये उनकी कहानी
सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने अपनी गोलीबारी बंद नहीं की। बॉर्डर पर तैनात BSF के मो. इम्तियाज को गोली लगी और वो शहीद हुए।उनका पार्थिव शरीर बिहार के सारण स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया और पुलिस सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। पूरा बिहार गर्व के साथ ही शोक में भी डूबा हुआ था। इस बीच सीवान के आर्मी जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने का भी समाचार सामने आया।
सुपुर्दूे खाक हो चुके हैं शहीद इम्तियाज, भद्द पिटने के बाब नीतीश कुमार परिवार से मिलने जाएंगे छपरा
रामबाबू सिंह सिवान के बड़हरया प्रखंड के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे। वो आर्मी में आरअी ब्रिगेड में तैनात थे। सोमवार की दोपहर को पाकिस्तानी ड्रोन हमले को S-400 सिस्टम मिसाइल से डिफ्यूज करने के दौरान वो जख्मी हो गए थे और उनकी शहादत हो गयी। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर गांव आएगा। पांच महीने पहले ही रामबाबू की शादी हुई थी। वो पिता बनने वाले थे।