कोडरमाः रांची-पटना मेन रोड़ पर जवाहर घाटी में बुधवार की सुबह र्ददनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में झुमरी तलैया के फल व्यवसायी राहुल स्वर्णकार और उनके दोस्त आशीष की मौत हो गई। वहीं एक अन्य दोस्त सौरभ ठाकुर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झारखंड के 12 जिले लू की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर घाटी में बुधवार के अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जवाहर पुल का गार्ड वाल तोड़ते हुए एक बोलेरो (24 बीएच 7398 के) तिलैया डैम में समा गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है। फिलहाल एक व्यक्ति का शव निकाला गया है। शव की पहचान झुमरी तिलैया के फल व्यवसायी राहुल स्वर्णकार के रूप में हुई है। जबकि उसके एक साथी आशीष के शव की तलाश की जा रही हैं वही कार में सवार सौरव ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया हैं जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा हैं जिसकी तलाश की जा रही हैं।
हजारीबागः पटना-रांची मेन रोड़ के जवाहर घाटी में हादसा
तिलैया डैम में बेलेरो गिरने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल#JharkhandNews pic.twitter.com/FHXGBdG4pD
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 14, 2025
बिहार में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका
घटनास्थल पर बरही थाना प्रभारी आभास कुमार दल बल के साथ डटे हुए है और स्थानीय गोताखारों की मदद से आशीष के शव की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल के शव केा हाइड्रा की मदद से डैम के बाहर निकाला गया। जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। एक घायल युवक को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।