धनबादः पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला में धनबाद के निरसा की 100 से ज्यादा लड़कियां फंसी हुई है। वो पिछले 15 दिनों से कंपनी के अंदर बंद है। ये सभी लड़कियां एक्सोडस फ्यूचरा नीट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करती है। इसमें से अधिकांश लड़कियां पंचेत की रहने वाली है।
मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ समन जारी, योग शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला
सोमवार को निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक से फोन पर इस संबंध में बात की और इसका समाधान निकालते हुए लड़कियों को सुरक्षित निकालने का आग्रह किया। वहीं कंपनी के अंदर फंसी हुई लड़कियों का कहना है कि स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग को लेकर कंपनी में पिछले 15 दिनों से ताला बंद है।
इन युवतियों में से कोई एक साल से तो कोई पिछले छह महीने से कंपनी में काम कर रहा है। सभी एक्पोर्ट क्वालिटी के कपड़ों कह सिलाई और डिजाइनिंग का काम करती है। सभी लड़कियां कंपनी के अंदर ही रहती है। सभी वापस घर लौटना चाहती है। ये सभी निरसा विधानसभा क्षेत्र के पंचेत इलाके की रहने वाली है। इन युवतियों ने कंपनी के एचआर को घर जाने का आवेदन भी दिया है, लेकिन यह कहकर बाहर नहीं निकलने नहीं दिया जा रहा है कि कंपनी गेट के बाहर निकलने पर लोग उन्हे जान से मार देंगे।