रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक और मंत्री के निजी सहायकों को भरपेट भोजन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। विधायकों के पीएम ने विधानसभा अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र लिखा है और कावेरी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवक्ता एवं उपलब्धता पर सवाल खड़ा किया है।
गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर से रांची लाया जाएगा, NTPC डीजीएम और कारोबारी पर हमले को लेकर होगी पूछताछ
डुमरी से विधायक चुनकर आये जयराम महतो, कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक जगत मांझी, विधायक अनंत प्रताप देव, विधायक विकास कुमार मुंडा, विधायक राजेश कच्छप, विधायक एमटी राजा, विधायक लुईस मरांडी, विधायक रौशन लाल चौधरी, विधायक धनंजय सोरेन, विधायक नरेश सिंह, विधायक नवीन जायसवाल के निजी सचिव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कावेरी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में कराया गया भर्ती
विधायक के निजी सहायतों की शिकायत है कि कावेरी ग्रुप जो विधानसभा में भोजन की व्यवस्था देखती है वो अपर्याप्त भोजन लाती है, खासतौर पर मिठाई उन्हे नहीं दी जाती है जब वो इसकी डिमांड करते है तो उन्हे कहा जाता है कि खत्म हो गया है। पिछले शुक्रवार को जिक्र करते हुए पत्र में लिखा गया है कि मटन में कीड़ा मिला था और खाने में भी वो सामान्य नहीं था जिसकी शिकायत मैनेजर से की गई थी लेकिन वो अक्सर विधायक के निजी सहायकों के साथ दुर्व्यवहार करते है। उन्हे दूषित मनोभाव के साथ भोजन परोसा जाता है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे गये पत्र में विधायकों के पीए ने पर्याप्त एवं स्वास्थ्य भोजन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।