रांचीः कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा को गोली मारने और हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में गैंगस्टर अमन साहू से पूछताछ होगी। रांची पुलिस की टीम अमन साहू को रायपुर से रांची लेकर आ रही है। अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में था। उसपर रायपुर में दो रंगदारी के मामले दर्ज है। झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक वो जेल में ही रहकर रंगदारी का धंधा चला रहा था।
हजारीबाग के सैनिक कंपनी में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी अमन साहू के करीबी रहे राहुल दुबे ने ली
झारखंड एटीएस और एसआईटी दोनों वारदातों को लेकर अमन साहू से पूछताछ करेगी। रांची के बरियातू में सात मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा और आठ मार्च को हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव पर एक ही तरीके से हमला किया गया था। जांच टीम को पता लगा कि अपराधियों ने दोनों घटनाओं में बाइक का इस्तेमाल किया। सुबह के समय गोली मारी गई जब वो घर से निकल रहे थे। अपराधियों के पहनावे में समानता मिली है।
NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या के मामले में 9 संदिग्धों से पूछताछ, विरोध में 24 घंटे कोयला डिस्पैच रहा बंद
रांची के बिपिन मिश्रा को गोली मारने के बाद अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन डीजीएम कुमार गौरव को गोली मारने की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया था। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को बयान दिया था कि झारखंड के तीन अपराधी जेल में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है, इनमें अमन साहू भी शामिल है। अमन साहू अभी झारखंड पुलिस के लिए सबसे बड़ा चुनौती बना हुआ है। लॉरेंस विश्नोई से भी उसके तार जुड़े हुए है।
राज्य के डीजीपी मंगलवार को हजारीबाग जा रहे है। वे जिले के एसपी, डीआईजी और जोनल आईजी के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में मुख्य मुद्दा एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या का है। जांच में अबतक क्या निकला है, इसकी समीक्षा करेंगे। हजारीबाग में कौन-कौन आपराधिक गिरोह के अपराधी सक्रिय है, इसकी समीक्षा होगी।