डेस्क: सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर का अक्सर वीडियो वायरल होता रहता है। दिल्ली समेत देश विदेश के कई मेट्रो के अंदर बने वीडियो चर्चा का विषय बनते रहे है। इंटरनेट पर मेट्रो के अंदर का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चार लड़कियां तौलिया लपेटकर मेट्रो के अंदर पोज दे रही है और वीडियो बना रही है।
लखनऊ की लड़की ने बनारसी बिकिनी पहनकर की शादी? तस्वीर हुई वायरल, तो पूछने लगे सच्चाई
वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि विदेश का है जिसमें चार लड़कियां सबवे और मेट्रो के अंदर तौलियां पहनकर एक्सप्रेशन्स कैप्चर कर रही है। उनके इस अंदाज पर मेट्रो में सवार यात्री हैरान हो गए। कई पुरूष यात्री वीडियो बनाने लगे तो कई तस्वीर भी खिंचाने लगे। माहौल तब और हल्का फुल्का हो गया जब मेट्रो में सवार लोग इन लड़कियों के साथ सेफ्फी लेने लगे।
पुष्पा-2 में सेंसर बोर्ड की चली कैंची, जानें कहां लगाए कट और हटाए कौन से सीन
यह वीडियो @mimisskate नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने कहा, ‘लगता है ये महिलाएं सीधे बाथरूम से मेट्रो पर आ गई हैं’, तो किसी ने लिखा, ‘मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा, इन्होंने मेट्रो का माहौल खुशनुमा बना दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मेट्रो का यह सफर यात्रियों को जिंदगी भर याद रहेगा.’