डेस्कः बॉलीवुड के हीटमैन धमेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। झारखंड से धमेंद्र देओल के कई यादें रही है। धमेंद्र के कई फिल्मों की शूटिंग झारखंड में हुई है। धमेंद्र के कई फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी यादें आज भी लोगों के मन में ताजा है। ‘सत्यकाम’ और ‘मोहब्बत जिंदगी है’ इन फिल्मों में शामिल है। शूटिंग के दौरान Dharmendra Deol ने खूब मस्ती की थी। ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का धनबाद से गहरा नाता था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने तोपचांची झील में छलांग लगाकर सबको चौंका दिया था।
सुपरस्टार धमेंद्र का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, लंबे समय से बीमार चल रहे थे बॉलीवुड के हीमैन
धर्मेंद्र घाटशिला में ‘सत्यकाम’ की शूटिंग के लिए आए थे। इसके पूर्व वे ‘मोहब्बत जिंदगी है’ की शूटिंग के लिए वे धनबाद 1966 में आए थे। यहां तोपचांची झील में छलांग भी लगाई थी। यहां के जंगलों में गीत भी शूट हुआ था.. तुम्हारी मुलाकात से। इसके साथ फिल्म झरिया कोल माइंस में भी शूट हुई थी। फिल्म के पर्दे पर यहां शूट के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा स्टूडियों के बारे में जानकारी है।
विनय चौबे की मुश्किलें और बढ़ी, निलंबित IAS समेत परिवार के सदस्यों के लिखाफ एक और FIR दर्ज
घाटशिला में हुई सत्यकाम की शूटिंग
धनबाद की खूबसूरती भी पर्दे पर दिखती है। इसके बाद वे तीन साल बाद फिर वे आए और घाटशिला में शूट किया। यह बात 1969 की है। घाटशिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां विभूति भूषण वंद्योपाध्याय रहे और उनसे इसकी ख्याति दूर-दूर तक गई। इसके पूर्व महान फिल्मकार ऋत्विक घटक यहां शूट कर चुके थे।घाटशिला के खडग सिंह ने बताते हैं कि ‘सत्यकाम’ की शूटिंग यहां फरवरी से मार्च 1969 के बीच विभिन्न स्थानों पर हुई थी। वह उस समय आईसीसी स्कूल, माऊभंदर में छठी कक्षा में पढ़ रहे थे। मुकुल चक्रवर्ती, हृषिकेश दा के दूर के रिश्तेदार थे।
नक्सलियों ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, कहा-‘हम सब एक साथ हथियार डाल देंगे’
उन्होंने कहा कि हृषिकेश मुखर्जी के अनुरोध पर, मुकुल चक्रवर्ती ने यहां शूटिंग का आयोजन किया। शूटिंग फुलडुंगरी हिल, रातमोहना और सुवर्णरेखा नदी के किनारे हुई। यहां आए कलाकारों में धमेंद्र, शर्मिला टैगोर, डेविड, मनमोहन और रोबी घोष शामिल थे। मुकुल बाबू की जीप का भी शूटिंग में उपयोग किया गया। हम रोज शूटिंग देखने जाया करते थे।जब आप ‘सत्यकाम’ फिल्म से गुजरेंगे, तो उसे कस्बे को देख सकते हैं। फुलडुंगरी की पहाड़ियां और सुबर्णरेखा की चमकती लहरें। लोटे से धर्मेंद्र को पानी पिलाती शर्मिला और पीछे दिखता सुंदर पहाड़।धोती-कुर्ता पहने धर्मेंद्र नदी किनारे चट्टान पर खड़े नदी की ओर बढ़ती शर्मिला को निहार रहे हैं। घाटशिला के पूरमपूर सौंदर्य को हृषिकेश दा ने पर्दे पर जीवंत कर दिया था।
SIR के लिए कोई अधिकारी आए तो उसे घर में बंधक बनाकर रखें, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बिगड़े बोल
धर्मेंद्र का धनबाद से संबंध यूं तो फिल्मी दुनिया के जरिए बना, लेकिन जो वाकया यहां हुआ, उसने उन्हें शहर और तोपचांची झील से एक अनोखा रिश्ता दे दिया।कहते हैं, उनकी एक नजर तोपचांची की खूबसूरती पर क्या पड़ी, ही-मैन ने रोमानियत के जोश में झील में छलांग ही लगा दी! वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। उनके प्रशंसक पल भर के लिए घबरा उठे, लेकिन धर्मेंद्र झील से मुस्कुराते हुए बाहर आ गए। यह घटना 1966 से पहले की बताई जाती है, जो आज भी लोगों की स्मृतियों में जीवित है।
झारखंड हाईकोर्ट को राज्य सरकार ने बताया- निकाय और नगर निगम चुनाव की सारी तैयारियां पूरी, निर्वाचन आयोग ने मांगा 8 हफ्ते का समय
‘मोहब्बत जिंदगी है’ की शूटिंग से बना रिश्ता
1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बत जिंदगी है’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र पहली बार धनबाद आए थे। फिल्म के निर्माता केसी गुलाटी और निर्देशक जगदीश नरूला थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उस दौर की मशहूर अभिनेत्री राजेश्वरी और हास्य कलाकार महमूद भी थे।शूटिंग के लिए कलाकार तोपचांची झील पहुंचे और यहां की वादियों, नीली झील और पहाड़ियों ने सभी को मोहित कर दिया। कई गाने इन वादियों में फिल्माए गए। हावड़ा-दिल्ली एनएच-2 पर बसी तोपचांची झील, धनबाद शहर से 30 किलोमीटर दूर है।
IND vs SA: रांची के मैदान में फिर दिखेगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी, बुमराह की खलेगी कमी
शूटिंग की खबर फैलते ही गांव-शहर से लोग यहां उमड़ पड़े थे। रोजाना झील के किनारे प्रशंसकों की भीड़ लग जाती, सिर्फ धर्मेंद्र (Veeru of Sholay) और राजेश्वरी की एक झलक पाने के लिए।धर्मेंद्र के बाद तोपचांची झील की सुंदरता टॉलीवुड यानी बांग्ला फिल्म जगत में भी छा गई। महानायक उत्तम कुमार इस कदर मंत्रमुग्ध हुए कि उन्होंने यहां जमीन तक खरीद ली। 1980-90 के दशक तक यह इलाका फिल्मों और कलाकारों का पसंदीदा ठिकाना बना रहा।












