लोहरदगा : 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीएस कॉलेज स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान जिले के डीसी और एसपी भी समारोह में मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए लोहरदगा के शहीदों को नमन किया गया, उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इस समारोह के दौरान झारखंड आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिन्हा को भी सम्मानित किया गया।
झंडा फहराने के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरूआत मंत्री ने मोहम्मद इकबाल की पंक्तियों से की। “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा । हम बुलबुले हैं उसकी, वो गुलसितां हमारा ।”
मंत्री ने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सम्पूर्ण भारत वासियों के लिए अमिट गौरव की अनुभूति का अवसर है। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के वीर सपूतों को शत-शत नमन करता हूँ, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भारत की स्वतंत्रता लड़ाई में हमारे झारखण्ड राज्य एवं लोहरदगा जिला के स्वतंत्रता सेनानियों ने भी अपनी कुर्बानी दी है। उन्हें भी मेरा शत शत नमन है।
भगवान बिरसा की जयंती एवं सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 24.11.2023 से 26.12.2023 की अवधि में जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 66 स्थलों पर “आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया था, जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी, उपायुक्त, लोहरदगा, उप विकास आयुक्त, लोहरदगा, अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा एवं मैं भी कई स्थलों पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुआ । “आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोहरदगा जिले में कुल प्राप्त 86275 आवेदनों के विरूद्ध 29026 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है तथा शेष मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह हमारी सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें ग्राम स्तर पर जाकर विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को दिया जा रहा है।