पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक गलियारे से निकल कर आ रही है। जहां बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच गठबंधन होना तय हो गया है। सूत्र बताते है कि नीतीश कुमार 27 जनवरी को इस्तीफा दे देंगे और 28 जनवरी को वो मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में एक बार फिर नीतीश के पुराने सहयोगी सुशील मोदी होंगे।
जो फार्मूला तय हुआ है उसमें नीतीश कुमार 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, चुनाव को लेकर सीटों का फार्मूला भी तय हो गया है। हालांकि बिहार बीजेपी के नेताओं में एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ जाने की निराशा देखी जा रही है। सम्राट चौधरी अभी भी दिल्ली में जमे हुए है। दोनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। 2020 चुनाव के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच जिस तरह का विभागों का बंटवारा हुआ था उसी अनुरूप इस बार भी होगा। जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को शनिवार तक पटना आने को कह दिया है।
बिहार में नीतीश का बीजेपी के साथ जाना तय !, 28 को होगा शपथग्रहण, सुशील मोदी होंगे डिप्टी सीएम!

Leave a Comment
Leave a Comment