लोहरदगाः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुडू में गांजा की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। ट्रक के ड्राइवर और कंडकर को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। बरामद किये गए गांजा की कीमत 25 लाख रुपये बताया जा रहा है।
घूसखोर राजस्व कर्मी रंगे हाथ रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, जमीन परिमार्जन के नाम पर ले रहा था रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार, बरामद किये गए गांजा को ओडिशा के संबलपुर से लाया जा रहा था और उसे बिहार की राजधानी पटना पहुंचाना था। एनसीबी ने कुड़ू प्रखंड के शहरी क्षेत्र और ब्लॉक मोड़, मस्जिद चौक के पास जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक मालवाहक ट्रक OD 14 JD 3324 आते दिखाई दिया. जिसमें लकड़ी का प्लाईबोर्ड लोड था. जिसके बीच में 250 किलोग्राम गांजा 13 बोरो में पैक था।एनसीबी की टीम ट्रक के चालक और उपचालक से गांजा को लेकर पूछताछ कर रही है।