उत्तरप्रदेश: यूपी पुलिस में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक डिप्टी एसपी को डिमोशन कर दोबार सिपाही बना दिया गया है। डिप्टी एसपी को उसकी नियुक्ति के मूल पद सिपाही पर रिवर्ट कर दिया गया है। उन्नाव में सीओ बीघापुर रहे कृपा शंकर कनौजिया को फिर से सिपाही नियुक्त किया गया है। कृपा शंकर कानौजिया को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में एफ दल में आरक्षी पद पर तैनात किया गया है।
बिहार से शराब पीने आये बदमाशों ने कोडरमा के होटल में चलाई गोली, मैनेजर समेत दो की मौत
दरअसल, सीओ कृपाशंकर कनौजिया जुलाई 2021 के छुट्टी लेकर गायब थे, 6 जुलाई 2021 को तत्कालीन सीओ कृपाशंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी थी, छुट्टी मंजूर होने के बाद बाद वो घर जाने के बजाय कही और चले गए।
इस बीच कृपाशंकर की पत्नी सीओ का नंबर बंद होने पर परेशान हो गई, इसके बाद उन्होने उन्नाव एसपी से मदद मांगी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए एसपी ने सर्विलांस टीम को लगाया, पता चला कि सीओ कनौजिया का मोबाइल कानपुर के एक होटल में आकर स्वीच ऑफ हो गया। उन्नाव पुलिस उस होटल में पहुंची जहां पर कनौजिया का लोकेशन पता चला था। पुलिसकर्मियों को कनौजिया एक महिला सिपाही के साथ मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सबूत के तौर पर सीओ से जुड़े वीडियो अपने पास रखा। होटल में इंट्री करते समय सीओ और महिला सिपाही सीसीटीवी में कैद हुए। इस कांड के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के चलते रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी।शासन ने पूरे मामले पर समीक्षा के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की संस्तुती की, जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने सीओ को सिपाही बनाने का आदेश जारी किया।