लोहरदगा: जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक है। 22 हाथियों का झुंड पिछले एक हफ्ते से जिले में भ्रमण कर रहा है। कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत एड़ादोन गांव स्थित गुरजी चौरा में हाथी के भय से भागने के क्रम में गोनवा उरांव नामक युवक कुआं में गिर गया। कुआं में डूबने से उस युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव निवासी राजकुमार उरांव के पुत्र गोनवां उरांव के रूप में हुई है। बता दें कि कैरो, कुडू थाना क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से 22 जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। विगत शनिवार की रात हाथियों का झुंड ग्रामीणों को दौड़ा रहा था। इसी क्रम में अंधेरे में युवक फिसलकर कुआं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद कैरो थाना के प्रभारी थानेदार मनोज गुप्ता, एएसआई संजय कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। युवक की मां जयमुनी इस घटना से काफी आहत है। उसका एकमात्र पुत्र था।