लोकसभा चुनाव 2024 तीसरा चरण के मतदान 7 मई की सुबह से शुरु है । इस चरण में कुल 93 सीटों पर मतदान है। सूरत में बीजेपी का प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है । दूसरी ओर बेतुल में बीएसपी के प्रत्याशी की मौत की वजह से चुनाव रद्द हो चुका है ।
दिग्गजों में अमित शाह, दिग्विजय सिहं
तीसरे चरण में मैदान में दिग्गजों में शामिल हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर, गुजरात); केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (धारवाड़, कर्नाटक); केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना, मध्य प्रदेश); मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा, मध्य प्रदेश); कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (राजगढ़, मध्य प्रदेश); समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव (मैनपुरी, उत्तर प्रदेश); और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले (बारामती, महाराष्ट्र)।
गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव
तीसरे चरण में 94 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हुई। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल थी। तीसरे चरण में चरण में गुजरात के 25 निर्वाचन क्षेत्रों जिनमें जहां सूरत से बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं; गोवा के दो (उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा); और शेष 14 निर्वाचन क्षेत्र कर्नाटक में वोटिंग होगी ।
बिहार में आरजेडी की अग्निपरीक्षा
बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में भी तीसरे चरण में वोटिंग होनी है । यहां पर भी चुनाव प्रचार थम चुका है ।यहां पर आरजेडी की अग्नि परीक्षा है क्योंकि यादव और मुस्लिम बहुत इलाकों में पिछली बार बीजेपी-जेडीयू गठबंध ने बाजी मार ली थी ।
मध्यप्रदेश की इन सीटों पर मतदान
मध्य प्रदेश के भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर और विदिशा में भी 7 मई को मतदान होना है।
असम और छत्तीसगढ़ में चुनाव
असम में धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीटों पर मतदान होगा
महाराष्ट्र में पवार का पावर दिखेगा ?
महाराष्ट्र में बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकनांगले सीटों पर चुनाव होंगे।
यूपी की इन सीटों पर चुनाव
तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में भी मतदान होगा।
ममता के बंगाल में कहां है वोटिंग
पश्चिम बंगाल में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद; और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, और दमन और दीव में वोटिंग होगी ।
तीसरे चरण के प्रमुख तथ्य
1. आम चुनाव 2024 के चरण-3 के लिए मतदान 7 मई, 2024 को 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य- 72; एसटी- 11; एससी-10) के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू है और शाम 6 बजे समाप्त होता है
2. लगभग 18.5 लाख मतदान अधिकारी 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 17.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे
3. 17.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 8.85 करोड़ पुरुष शामिल हैं; 8.39 करोड़ महिला
4. चरण 3 के लिए 85+ वर्ष के 14.04 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता, 100 वर्ष से अधिक के 39,599 मतदाता और 15.66 लाख PwD मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है।
5. कुल 4303 उड़न दस्ते, 5534 स्थैतिक निगरानी दल, 1987 वीडियो मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए निगरानी टीमें और 949 वीडियो देखने वाली टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं।
मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घर ED की रेड खत्म, जानिये कुल कितने मिले कैश