प्रशांत जयवर्धन
चतराः राज्य में लोक सभा के दूसरे चरण में तीन लोक सभा सीटों पर चुनाव होना है। लोक सभा के पांचवे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित थी। चतरा लोक सभा सीट पर नाम वापसी के अंतिम दिन केवल एक प्रत्याशी ने नाम वापस लेने का एलान किया। नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी थे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ,पूर्व विधायक जय प्रकाश सिंह भोगता। जयप्रकाश चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। पार्टी पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाकर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले जयप्रकाश भोगता ने 2 मई को अपना नामांकन दाखिल किया था। और 6 मई को नाम वापसी के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया ।
कैसे मान गए जयप्रकाश भोगता ?
पूर्व विधायक के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा दोनों ही राष्ट्रीय दलों के वोट बैंक में सेंधमारी के तौर पर देखी जा रही थी।पूर्व विधायक जय प्रकाश अगर चुनावी मैदान में बने रहते तो अपने स्वजातीय वोटरों के अलावा अपने गृह क्षेत्र के मतदाताओं की भी पहली पसंद बन सकते थे। चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उनके समर्थकों की संख्या अच्छीखासी है। चतरा सीट पर अब 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। चतरा का? रण अब चतुष्कोणीय नहीं बल्कि त्रिकोणीय लग रहा है।
कालीचरण-केएन त्रिपाठी और नागमणि
चतरा लोक सभा सीट पर 3 राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। कमल के निशान पर भाजपा के पुराने नेता काली चरण सिंह हैं। महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी को बनाया हैं। बसपा के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और चतरा के पूर्व सांसद नागमणि भी ताल ठोक रहे हैं।
क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी मैदान
क्षेत्रीय पार्टियों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, झारखंड पार्टी, बहुजन मुक्ति मोर्चा, अंबेडकरराईट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
निर्दलीय बिगाड़ देंगे खेल?
चतरा सीट से 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। एम्स दिल्ली के पूर्व डॉक्टर नेत्र रोग विशेषज्ञ अभिषेक कुमार सिंह और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्रीराम डाल्टन भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों प्रत्याशी अपने प्रचार करने के अनोखे अंदाज को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहें हैं। बेहद शांत और शालीन तरीका से इनका प्रचार गांव देहात के मतदाताओं को केंद्रित कर चलाया जा रहा है। श्रीराम डाल्टन कंधे पर एक तख्ती डाले पैदल मार्च करते हुए अपना प्रचार कर रहें हैं।
बीजेपी मोदी के नाम पर तो कांग्रेस का रोजगार मुद्दा
चतरा के रण में राष्ट्रीय दलों भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने राजनीति के मंझे और अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है। क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों में कोई बड़ा चेहरा ऐसा नहीं है जो पूरे संसदीय क्षेत्र में अपना खास प्रभाव रखता हो।लोक सभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार केंद्र सरकार के पिछले 10वर्षों के विकास ,विकसित भारत का संकल्प और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आई एन डी ए उम्मीदवार कृष्णानंद त्रिपाठी पलायन, रोजगार और विकास को मुद्दा बनाकर वोट देने की अपील कर रहें हैं।
श्रीराम सिंह और अभिषेक सिंह पर नजरें
निर्दलीय डॉ. अभिषेक सिंह स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा , विकास ,अध्यात्म और व्यक्तित्व विकास जैसे नए मुद्दों को लेकर जनता के सामने हैं। उनके वचन बढ़ता जबकि श्रीराम डाल्टन पर्यावरण , प्रदूषण, पलायन और बेरोजगारी के अलावा चतरा में फिल्म विकास से जुड़े विषयों को प्रमुखता से रखने का काम कर रहें है। चतरा सीट पर मतदान 20 मई को होना है।
मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घर ED की रेड खत्म, जानिये कुल कितने मिले कैश