रांची: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के नौकर जहांगीर के आवास पर ईडी की छापेमारी खत्म हुई। सुबह करीब 6 बजे से लेकर रात करीब साढ़े दस बजे तक ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान मंत्री के नौकर के घर से 34.23 करोड़ रूपये कैश ईडी ने किया। मंत्री के नौकर के घर इतनी भारी संख्या में कैश मिलने से सभी चौक गए। छापेमारी के दौरा ईडी को यहां तबादलों की लिस्ट और ईडी द्वारा मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र भी बरामद किया गया।
ED Raid में मिले ट्रांसफर पोस्टिंग के दस्तावेज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का भी नाम आया सामने; झारखंड में चल रही थी ट्रांसफ़र पोस्टिंग इंडस्ट्री?
नोटों की गिनती के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य और दस्वावेज ईडी को मिले है। नोटों की गिनती के समय कई बार बिजली गुल होने से नोट गिनने की प्रक्रिया बाधित होती रही। नोट गिनने के मशीनों को लगाकर कैश को गिना गया।