लोहरदगाः विश्वकर्मा पूजा भले ही हिन्दु धर्म का एक उत्सव हो लेकिन पूजा में सभी धर्मों के लोग शरीक होते हैं । खासतौर से जिनका रिश्ता मशीनों से है वे जरुर इस दिन के उत्सव में अपना योगदान देते हैं। लोहरदहगा पुलिस लाइन में कुछ इसी तरहा की तस्वीर दिखी जहां एसपी हारिस बिन जमां ने भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारी ।
गौरतलब है कि पूरे लोहरदगा में बारिश के मौसम के बावजूद धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया । जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं और लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है खास तौर से वर्कशॉप, फैक्टरियों और मशीनों से जुड़े प्रतिष्ठानो में । पुलिस लाइन में भी इसी तरह का आयोजन किया गया था।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन पुलिस केंद्र बक्सीडीपा लोहरदगा में किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की, परिचारी प्रवर शेरू कुमार रंजन, पुलिस निरीक्षक रत्नेश कुमार ठाकुर, परिचारी परिवहन मुकेश कुमार, परिचारी संपत्ति विवेक कुमार , पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। इस पूजा में पुलिस लाइन में सभी वाहनों और जेनरेटर का पूजा विधि विधान से किया गया। संध्या में भजन मंडली का कार्यक्रम आयोजित किया गया
पटना में गंगा नदी खतरे के निशान के पार, मेट्रो रेल यार्ड में पानी ने किया प्रवेश