जमशेदपुर: लायंस इंटरनेशनल के नवनिर्वाचित सभी रीजन चेयरपर्सन और जोन चेयरपर्सन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें लायंस इंटरनेशनल के सभी क्लबो को सुचारू रूप से उद्देश्यों को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यशाला में झारखंड के विभिन्न स्थानों से पदाधिकारी शामिल हुए और प्रशिक्षण देने के लिए फैकल्टी के रूप में कोलकाता से अक्षीत बागला और पूर्व जिलापाल महेंद्र जैन , सासाराम से पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम के अंत में जिलापाल सीमा बाजपेई ने सभी के साथ आने वाले समय के लिए दिशा निर्देश दिए और सभी उपस्थित पदाधिकारी को सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किया ।
शपथ ग्रहण समारोहमें झारखंड और बिहार के 90 क्लबो के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर उदयपुर के डॉ वीके लाडिया भी शामिल हुए और उन्होंने लायंस क्लब कि प्रशासनिक टीम का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह करवाया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पाल राहुल वर्मा के द्वारा किया गया। वाइस गवर्नर संजय कुमार डाल्टेनगंज से और वाइस गवर्नर मजूमदार रांची से कार्यक्रम में शामिल हुए ।
कार्यक्रम में सेवा के क्षेत्र में जो कार्य करते हैं उसके उससे लोगों को अवगत कराया। लायंस के LCIF की संस्था द्वारा समाज को जो डोनेशन दिया जाता है उसके बारे में बताया । इस मौके पर LCIF में डोनेशन दिया था उन्हें उन्हें सम्मानित किया गया।