गढ़वा: सोन नदी में अचानक आई बाढ़ में दर्जनों लोग गांव में फंस गए। रविवार को केतार थाना क्षेत्र के लोहाारगाड़ा गांव में अचानक आई बाढ़ में दर्जनों लोग फंस गए।
सरयू राय ने थाम लिया जेडीयू का दामन, विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने कर दिया बड़ा खेला
बाढ़ में फंसे हुए लोग सोन नदी में डाला पर झोपड़ी बनाकर अपने मवेशियों के साथ रह रहे थे। नदी में अचानक आई बाढ़ से सभी लोग फंस गए। ग्रामीणों के साथ 100 से अधिक मवेशी फंसे हुए है। रविवार रात से ही प्रशासन वहां कैंप की हुई है और लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। पटना के बिहटा आई एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हुआ है अभी तक सोन नदी में फंसे हुए 36 लोगों को बाहर निकाला गया है।