पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार इलाके से आ रही है जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
दुल्हिन बाजार के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर 21 लाख रुपये लूट लिये। लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पालीगंज के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित पीएनबी की शाखा में अपराधी ग्राहक बनकर दाखिल हुए थे और उसके बाद बंदूक के दम पर लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।