लातेहारः पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। लातेहार पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बस से 15 लाख रुपये कैश बरामद किया।
भाजपा के 66 में से 35 प्रत्याशी दूसरे दलों से आए; झोला और झंडा पर जेएमएम ने कसा तंज, जारी की सूची
चंदवा थाना क्षेत्र के एसएसटी नाका पर चेकिंग के दौरान जय माता दी बस नंबर अराध्या बस से पुलिस ने 15 लाख रुपया कैश बरामद किया। बस की रेलिंग में बैग में 15 लाख रुपया रखा हुआ था। सभी नोट 500 और 100 के है। पुलिस ने बरामद नोट को जब्त कर लिया है और पूछताछ कर रही है।