पलामूः हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश सिंह 3 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता लेने वाले थे। लेकिन बीजेपी के अंदर कमलेश सिंह का हो रहे विरोध की वजह से गुरूवार को उनकी बीजेपी में इंट्री नहीं हो सकी। गुरूवार को हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मंडल अध्यक्षों ने कमिटी सदस्यों के साथ बैठक कर एक सुर में कमलेश सिंह के बीजेपी में आने का विरोध किया।
JLKM ने जारी की पहली लिस्ट, डुमरी से जयराम महतो को होगी बेबी देवी से भिडंत, जानिए कहां-कहां से कौन होगा उम्मीदवार ?
हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष बब्लू बलराम, हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, मोहम्मदगंज मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह समेत सभी मंडल अध्यक्षों ने एकजुटता दिखाते हुए कमलेश सिंह का विरोध किया। उन्होने आरोप लगाया कि कमलेश सिंह ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा है। बीजेपी कैडर कार्यकर्ताओं को अगर टिकट नहीं दिया गया तो ये सभी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। बीजेपी नेताओं ने कहा कि कमलेश कुमार सिंह किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है, हमें पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ऐसे भ्रष्ट नेता को स्वीकार नहीं करेगा, अगर उन्हे स्वीकार कर लिया गया तो हमें अन्य विकल्प देखना होगा। कमलेश सिंह सनातन विरोधी रहे है , हम लोग उनके अंदर काम नहीं कर सकते। विधायक के द्वारा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है।
पलामूः विधायक कमलेश सिंह का BJP में शामिल होने से पहले विरोध
हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के BJP मंडल अध्यक्षों ने दे दी इस्तीफा देने की धमकी@BJP4Jharkhand @himantabiswa @yourBabulal @amarbauri @JmmJharkhand @INCJharkhand_ @jmm_palamu @VinodPandeyJMM @RJD4Jharkhand… pic.twitter.com/EbhSplnaBS
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 3, 2024
JSSC CGL में कथित पेपर लीक पर आयोग ने फिर मांगा सबूत, छात्रों को दिया गया 4 अक्टूबर तक का वक्त
इससे पहले हुसैनाबाद के पूर्व प्रत्याशी और बीजेपी नेता विनोद सिंह के साथ हुसैनाबाद में टिकट के अन्य दावेदारों ज्योतिरीश्वरी सिंह, प्रफ्फुल सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, रबिंद्र सिंह, अशोक सिंह ने कमलेश सिंह को बीजेपी में शामिल किये जाने का विरोध जताया था। झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा के साथ कमलेश सिंह और उनके बेटे सूर्या की तस्वीर आने के बाद हुसैनाबाद विधासनभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट के दावेदारों ने एकजुटता दिखाते हुए कमलेश सिंह को बीजेपी में लाये जाने का विरोध किया था।