रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को विधायक के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मौजूद थी। कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री का पैर छुकर आशीर्वाद लिया।
कल्पना सोरेन ने गांडेय में बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप वर्मा को 27 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। जेएमएम के तत्कालीन विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने की वजह से गांडेय में उपचुनाव हुआ था। सरफराज अभी जेएमएम की ओर से राज्यसभा में सांसद है।
शपथ लेने के बाद कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह सम्मान गांडेय विधानसभा की जनता के नाम!
आज माननीय झारखण्ड विधानसभा में माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री रबीन्द्रनाथ महतो जी, माननीय मुख्यमंत्री
आदरणीय चाचाजी श्री चंपाई सोरेन जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने का सौभाग्य मिला।
झामुमो की सिपाही के रूप में मैं आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी के संघर्ष और हेमन्त जी के हिम्मत के साथ अपनी हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाउंगी।
जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है।
जय जोहार!
जय झारखण्ड!
~ कल्पना मुर्मू सोरेन