Kalpana Soren Nomination: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पान सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने से उक्त सीट खाली हुई थी।
सीएम सहित मंत्री रहे मौजूद
कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद भी मौजूद रहे।
Hemant Soren की याचिका पर ED को नोटिस, फैसले में देरी को लेकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
दिलीप वर्मा भाजपा के प्रत्याशी
गांडेय विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से दिलीप वर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। यहां 20 मई को लोकसभा के पांचवे चरण के साथ-साथ उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है।
Pooja Singhal को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गंभीर मामला, नहीं दे सकते जमानत
शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद
कल्पना सोरेन ने अपने नामांकन से पहले रविवार को दिशोम गुरु और ससुर शिबू सोरेन के आवास पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों से जीत का आशीर्वाद लिया था।