रांची: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव प्रचार अब काफी तेज हो गया है। कल्पना सोरेन ने राजमहल, दुमका , गोड्डा संसदीय क्षेत्र में जेएमएम-कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। राजमहल संसदीय क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि चार जून को खेला होबे, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इससे पहले एक जून को जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट खटाखट खटाखट पड़ेगा।
बंगाल पर मंडराया रेमल चक्रवात का खतरा, झारखंड में अगले 6 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट
सभा को संबोधित करते समय इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा खटाखट-खटाखट का नारा देना तकियाकलाम हो गया है। सबसे पहले राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों के अकाउंट में पैसे खटाखट-खटाखट जाने का नारा दिया, इसके बाद तेजस्वी यादव ने, फिर प्रियंका गांधी ने और अब कल्पना सोरेन ने खटाखट-खटाखट का नारा देकर लोगों में जोश भरा।
सबसे पहले गोड्डा में सभा को संबोधित करते हुए कल्पना ने कहा कि आपके बेटे और भाई हेमन्त जी ने लाखों लोगों को पेंशन दिया, पेंशन लेने की उम्र को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया, लाखों लोगों को राशन का हक-अधिकार दिया, 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास देना शुरू किया, शोषित और वंचित समाज के युवाओं को विदेश पढ़ने के लिए भेजा, इसी का कारण है बीजेपी ने डर कर उन्हें साजिश के तहत जेल में डाल दिया।
बीजेपी झारखण्ड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करता रहा है। बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ और झूठ बोलते हैं, इन्हें लोगों से कोई मतलब नहीं है। बीजेपी के नेता कहां थे जब मणिपुर जल रहा था, वहां महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा था?
जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती, वहां यह दमन का काम करते हैं। चुनाव आता है तो यह बरगलाने की कोशिश करते हैं। बीजेपी वाले समझ लें यह अमर वीर शहीदों की धरती है, यह बाबा तिलका मांझी, सिदो कान्हू और फूलो-झानो की धरती है। यहां अगर राज चलेगा तो झारखंडियों का चलेगा, हमारे राज्य के मुद्दों पर यह चुनाव होगा।
हेमन्त जी की सरकार ने पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पारित करवाया। लेकिन बीजेपी वाले इसमें रोड़ा अटकाते रहे। आज हमारे विधेयक राजभवन में रुक जाते हैं। राजभवन किसके इशारे पर काम कर रहा है, यह सबको पता है।
बीजेपी के लोग कभी भी झारखण्ड के मुद्दे सदन में नहीं उठाती। पूरे देश में बीजेपी से त्रस्त जनता लड़ रही है यह चुनाव बीजेपी के खिलाफ। अब गोड्डा की जनता भी जैसे समय-समय पर अपने घरों को अच्छा बनाती है, उनका रंगरोगन करती है, वैसे ही इस बार तानशाही ताकतों का साथ देने वाले व्यक्ति की जगह ऐसे INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को जितायेगी, जो गोड्डा और झारखण्ड के मुद्दों को सदन में पुरजोर ढंग से उठाएगा। हेमन्त जी की जेल की चाबी भी आपके पास है, आप सभी से अपील है INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को अपना पूरा आशीर्वाद देकर अपने बेटे और भाई हेमन्त जी को जेल से मुक्त कराने में मदद करें।
आप सभी से आग्रह है 1 जून को होने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री प्रदीप यादव जी को 2 नंबर पर हाथ छाप का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनायें।