रांची: चक्रवाती तूफान रेमल का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात रेमल रविवार आधी रात पश्चिम बंगाल के तटों और बांग्लादेश से टकरायेगा। कोलकाता और उसके आसपास बारिश हो रही है। चक्रवात को लेकर सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार लैंड फॉल के समय हवा कि गति 120 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। एनडीआरएफ की 14 टीमों को साउथ बंगाल में तैनात किया गया है।
रेमन तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक झारखंड में बारिश की संभावना जताई है, यहां एक जून तक बारिश के आसार है ओैर हवा की रफ्तार 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है ।इसके बाद अगले तीन दिनों में तीन से पांच डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।27 मई को भी राज्य के उत्तर पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है ।इस दौरान तेज हवाओं के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है। झारखंड में 28 मई को पूर्वी एवं मध्य भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।29 व 30 मई को उत्तर पूर्वी भागों एवं 31 मई व 1 जून को झारखंड के पूर्वी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।