Dumka: कल्पना सोरेन ने संताल में होने वाले चुनावों में सिर्फ झारखंडी मुद्दों को उठा कर बीजेपी पर सीधे-सीधे अटैक किया । उन्होंने संताल में सीता सोरेन के खिलाफ प्रचार करते हुए कहा कि 𝘽𝙅𝙋 वालों सुन लो 𝘽𝘼𝘼𝙏 𝙀𝙆𝘿𝙐𝙈 𝙎𝙄𝙈𝙋𝙇𝙀 𝙃𝘼𝙄… झारखंड में चुनाव होगा तो सिर्फ झारखंडी मुद्दों के लिए होगा । राजनीति में जैसे-जैसे कल्पना सोरेन पुरानी होती जा रही है वैसे-वैसे उनके तेवर आक्रमक होते दिख रहे हैं।
दुमका में जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए प्रचार करते समय उन्होंने बीजेपी पर सीधे-सीधे अटैक किया और झारखंडी मुद्दों पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी । कल्पना सोरेन ने कहा
इस बार जनता ने बेड़ा उठाया है बीजेपी के झूठ, लूट और अहंकार की राजनीति को सबक सिखाने का। बदलाव की यह बयार जो पूरे देश में चल रही है उसमें बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय है। हेमन्त जी को साजिश के तहत जेल भेजने वाली बीजेपी को करारा जवाब दिया जायेगा। आप सभी दुमका लोकसभा वासियों से अपील है कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा तथा झारखण्ड की अस्मिता की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को अपना भरपूर आशीर्वाद दें।
𝘽𝙅𝙋 वालों सुन लो
𝘽𝘼𝘼𝙏 𝙀𝙆𝘿𝙐𝙈 𝙎𝙄𝙈𝙋𝙇𝙀 𝙃𝘼𝙄…
झारखण्ड में चुनाव होगा तो सिर्फ झारखण्डी मुद्दों के लिए होगा। तुम्हारा षड्यंत्र यहां नहीं चलेगा।
हेमन्त है तो हिम्मत है!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/nrOEEOjwYR
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 26, 2024
कल्पना सोरेन दुमका लोकसभा से जेएमएम से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन जी के पक्ष में रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं थी । बारिश के बावजूद कल्पना सोरेन को सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा थे ।

सारठ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी जनसभा को संबोधित किया और सीता सोरेन के लिए वोट मांगा । दुमका में एक जून को मतदान है और यहां से हेमंत सोरेन के भाभी और जेएमएम की विधायक सीता सोरेन चुनाव लड़ रही है । पिछली बार इस सीट पर शिबू सोरेन चुनाव हार गए गए थे।