झारखंड विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोक का दौर चालू है। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानने के बाद आप चौंक जाएंगे। आप सोचेंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या। जी हां… ऐसा हो गया है कि जेएमएम के पोस्टर पर भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगाकर वोट मांगने की अपील की गई है।
पोस्टर के सामने आने के बाद भाजपा के बाबूलाल मरांडी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट भी किया है। तो चलिए हम आपको इस पोस्टर के बारे में बताते हैं।
बांग्लादेशी घुसपैठ: सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं लड़कियों के मोबाइल में मिला सबूत, ईडी को दो की तलाश
बोरियो सीट से विधानसभा के प्रचार-प्रसार में लगा एक पोस्टर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी का चेहरा दिखाकर झामुमो प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। दरअसल, पोस्टर में भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का फोटो लगाया गया है। लेकिन उनकी जगह झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन को लिए वोट मांगा जा रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और केंद्रीय गृहमंत्रालय से की है।मरांडी ने एक अन्य यूजर की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये गंभीर मामला है। भारतीय निर्वाचन आयोग इसकी तुरंत जांच करा कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द करे, उस पर अपराधिक मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार करे, जो झारखंड भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार का फोटो लगाकर जेएमएम के लिये वोट मांग मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है।’ मरांडी ने अपने इस ट्वीट को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी टैग किया।
आजसू प्रत्याशी पर हमला, दस सेकंड में दो-दो बार गाड़ी पर बम से अटैक
पोस्टर JMM का, चेहरा BJP प्रत्याशी का
दरअसल मरांडी ने जो पोस्ट शेयर की उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें बोरिया सीट से पार्टी उम्मीदवार धनंजय सोरेन को वोट देने की अपील की गई है। साथ ही पोस्टर में पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण भी दिखाई दे रहा है। लेकिन इस पोस्टर में जो फोटो लगा है, वह धनंजय का ना होकर उनके सामने चुनाव में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का है।
इस पोस्टर को शेयर करने वाले यूजर अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये कैसा घोटाला? नाम बोरियो के झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का, छाप झामुमो का और चेहरा भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि झामुमो प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी का फोटो लगाकर वोट मांग रहे हैं।’
हेमंत सोरेन का इमोशनल पोस्टः जगरनाथ महतो के आखिरी शब्द थे डुमरी, गढ़ बचाने के लिए बड़ा दांव