रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई है। लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक और कार के बीच हुई भीषण सड़क हादसे में महुआ माजी, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार, महुआ माजी का सड़क हादसे में हाथ टूट गया है और उनको रांची के आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
महुआ माजी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उनके बाया हाथ फ्रेक्चर हो गया है। लेफ्ट साइड छाती में चोट लगी है। जिसकी वजह से उनका रिब फैक्चर हो गया है और छाती में हवा भर गया है, जिसको न्यूमोथोरेक्स कहते है। अभी ऑब्जरवेशन में है, गुरूवार को सर्जरी की जाएगी।
अंडरपास निर्माण में लगे मजदूरों पर बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग, दो मजदूर को लगी गोली
सड़क हादसे की शिकार हुई महुआ माजी की हालत गंभीर बताई जा रही है। लातेहार सदर अस्पताल में डॉक्टर सुनील कुमार भगत के द्वारा प्रारंभिक उपचार करने के बाद महुआ माजी को रांची रेफर कर दिया गया है।सांसद महुआ माजी के बेटे सोमबीत मांझी ने बताया कि हमलोगों सारा परिवार के लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान होटवाग के समीप नींद आने के कारण कार एक ट्रक में जा टकरा गई। जिससे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार चालक के बदले राज्यसभा सांसद के बेटा चला रहा था।
हादसे में 65 वर्षीय जेएमएम सांसद महुआ माजी के साथ उनके बेटे सोमबीत माजी, बहू वास्तव माजी और ड्राइवर भपेंद्र बासकी घायल हुए है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।
सांसद के बेटे ने आरोप लगाया कि लातेहार सदर अस्पताल में महुआ माजी के प्रारंभिक इलाज के बाद जब रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की गई तो प्रबंधक एक घंटे तक टालमटोल करते रहे। उन्होंने मीडिया को बताया कि एक घंटे से एंबुलेंस को लेकर परेशान है।इसके बावजूद भी यहां के प्रबंधक कोई गंभीरता नहीं ले रहा है। इस दौरान लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के हस्तक्षेप के बाद एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया। इसके बाद रांची रिम्स की ओर रवाना किया गया।