रांची: इस वक्त की बड़ी खबर चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आ रही है। जहां बीजेपी ने चुनाव से पहले चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा कर दी है।
Sita Soren का BJP से मोहभंग ! कार्यकर्ताओं पर मनमानी और बिकने का लगाया आरोप, बड़े नेताओं ने किया भितरघात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने पत्र जारी कर चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की है। झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रभारी के रूप में कृषि मंत्री शिवराज सिंह और सह प्रभारी के रूप में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा को जिम्मेदारी दी गई है। वही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव को प्रभारी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान को प्रभारी और विप्लव कुमार देव को सह प्रभारी बनाया गया है। जी किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर मंे होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।