इस वक्त झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम के सचिव का भी तबादला कर दिया गया है। इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत राज्यपाल और सीएम के सचिवों का तबादला कर दिया गया है। राज्यपाल के सचिव रहे नीतिन मदन कुलकर्णी को कृषि सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल को भी हटाया गया। प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को अपने कार्यों के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व दिया गया है। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के बीच जिम्मेदारी दी गई है।
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। अगले आदेश तक उनके पास वाणिज्य कर सचिव का भी प्रभार रहेगा। भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है।
यहां देखें सूची