रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटा से पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना करेंगे। इस ट्रेन को सुरक्षित चलाने की जिम्मेदारी झारखंड की ही 27 वर्षीय चालक रितिका तिर्की को दी गई है। आदिवासी समाज से आने वाली रितिका महिला और आदिवासी समाज के लिए एक उदाहरण बनकर आई है उन्हे महिला सशक्तिकरण के मिशाल के तौर पर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी टाटा-पटना वंदे भारत को रविवार को दिखाएंगे हरी झंडी
झारखंड की रहने वाली आदिवासी युवती रितिका तिर्की ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाएंगी@narendramodi @PMOIndia @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @BJP4Jharkhand @Annapurna4BJP @yourBabulal @MundaArjun @ChampaiSoren @amarbauri… pic.twitter.com/6jRBiBnqJW
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 14, 2024
जमशेदपुर: PM Modi के दौरे पर बारिश का खतरा, मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में हो सकती है भारी वर्षा; अलर्ट जारी
21893 वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी टाटा से पटना के लिए रविवार को रवाना करेंगे। टाटा से चांडिल, मुरी, बरकाकाना, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड़, सोननगर, गया होते हुए ट्रेन पटना पहुंचेगी और फिर 21894 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से टाटानगर के लिए चलेगी। ये ट्रेन नियमित रूप से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन से चलने लगेगी। पीएम मोदी रविवार को टाटा-पटना वंदे भारत समेत 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी व राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं।