रांची: भाई बहन के अटूट प्रेम के पर्व करम पूजा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन अपने बेटे के साथ शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन ने करम जोहार करते हुए लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। पहली बार करम डाली करने वाले भाई बहनों को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने विशेष तौर पर बधाई और शुभकनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन ढोल की थाप पर जमकर झूमे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खराब मौसम के बाद भी इतने लोग आये है इसके लिए सभी को धन्यवाद। हरमू स्थित कार्यक्रम स्थल पर हम लोग हर वर्ष आते रहे है। कलाकार सब आकर इसे यादगार बनाते रहे है। पूरी मजबूती के साथ हम अपने त्यौहार को ऐसे ही मनाते रहे। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मैने पहले भी कहा था कि इस परिसर के अंदर में कोई विशेष कार्य योजना लेकर आउंगा। कल्याण विभाग की ओर से मल्टी स्टोरेज हॉस्टल 50 करोड़ की लागत से बनेगी जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। कल्याण विभाग द्वारा जितने भी हॉस्टल चलाये जा रहे है वहां सरकार की ओर से भोजन की व्यवस्था की जाएगी।