रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सिंतबर को जमशेदपुर दौरे पर बारिश का असर पड़ सकता है । मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा चेतावनी के मुताबिक 14-15 सितंबर को जमशेदपुर सहित कई जिलों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है । मौसम विभाग ने कहा है कि
मौसम विभाग की चेतावनी
- राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
- राज्य के उत्तरी और दक्षिणी-मध्य भागों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।
- राज्य के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
- राज्य के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी आने की भी संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आगामी 24 घंटों के भीतर संभावित वर्षा के कारण बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची, साहेबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ स्थानों (पूरी तरह से संतृप्त मिट्टी और निचले इलाकों में) सतह पर बहाव/जलभराव हो सकता है ।
बारिश के साथ आंधी की आशंका
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा कि 14 सितंबर के 1130 बजे भा गंगीय पश्चिम बंगाल पर गहरा अवदाब बन गया है । इससे गंगीय पश्चिम बंगाल पर गहरा दबाव गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर गहरा अवदाब पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया। पिछले 6 घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की गति और आज, 14 सितंबर 2024 को 1130 बजे भारतीय समयानुसार, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऊपर अक्षांश 22.4° उत्तर और देशांतर 88.3° पूर्व, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से 20 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, बांकुरा (पश्चिम बंगाल) से 170 किमी दक्षिणपूर्व, जमशेदपुर (झारखंड) से 220 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और रांची (झारखंड) से 320 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। इसके गंगीय पश्चिम बंगाल में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और आज, 14 सितंबर को गहरे अवदाब की, तीव्रता बनाए रखने की संभावना है। इसके बाद, अगले 48 घंटों के दौरान यह अवदाब के रूप में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा।
पीएम मोदी का बड़ा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । पीएम मोदी आवास योजना सहित ग्रामीण सड़क योजनाओं की शुरुआत करेंगे । इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं । दूसरी ओर बीजेपी की रैली भी आयोजित की गई है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है ।