लोहरदगाः शनिवार को स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टूनामेंट के फाइनल में जेसीए की टीम ने कोलकाता की टीम को 57 रनों से हरा दिया। फाइनल मैच देखने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी पहुंचे। इसके साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री राधाकृष्ण किशोर और इरफान अंसारी भी पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी मौजूद रहे। लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने शानदार क्रिकेट के आयोजन के लिए सभी अतिथियों और दर्शकों को धन्यवाद दिया।
फाइनल मैंच में टॉस जीतकर कलकत्ता की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। वहीं जेएससीए की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए। टीम की ओर से अरविंद कुमार 152, श्रेष्ठ सागर 19, विराट सिंह 18 रनों का योगदान दिया। वहीं कलकत्ता के गेंदबाज सक्षम चौधरी 2 विकेट, अंकुर, एरका और प्रियांशु ने एक एक विकेट प्राप्त किया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कलकत्ता की टीम 17 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सुप्रोदीप देवनाथ 36, एशीक पटेल 34, दीपक 33, कुमार अश्विन 27 रनों का योगदान दिया। वहीं जेएससीए टीम के गेंदबाज बाल कृष्ण 3, अभिषेक यादव 3, साहिल और रौनक एक एक विकट प्राप्त किया। इस तरह जेएससीए टीम ने फाइनल मुकाबला 57 रनों से जीत दर्ज की।